videos

Gadar: Genz से लेकर 90's तक लोगों का मूवी रिएक्शन कर देगा आपको हैरान

जेन जेड से लेकर 90 के दशक तक लोग गदर देखकर दीवाने हो रहे हैं। लोगों क्या कहना चाहते हैं, जानने के लिए देखें वीडियो।

Video Desk   |    June 10, 2023 12:35 PM IST
 

Gadar: गदर एक प्रेम कथा अपनी पहली रिलीज के 23 साल बाद फिर से रिलीज हुई है और शानदार वापसी कर रही है। फिल्म के फिर से रिलीज होने से पूरे देश में पुरानी यादों और उत्साह की लहर दौड़ गई है। सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी लाजवाब एक्टिंग से लोगों का दिल चुरा लिया। गदर की फिर से रिलीज फिल्म के लिए उत्साह और भक्ति को फिर से जगाने वाली एक राष्ट्रीय सनसनी बन गई है, जिसने दो दशक से अधिक समय पहले दर्शकों को आकर्षित किया था। इस प्रसिद्ध बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर की संक्रामक ऊर्जा, दर्शकों की मजेदार प्रतिक्रिया, और सिनेमाघरों के अंदर लोगो की ख़ुशी देखते ही बन रही हैं। जेन जेड से लेकर 90 के दशक तक लोग गदर देखकर दीवाने हो रहे हैं। लोगों क्या कहना चाहते हैं, जानने के लिए देखें वीडियो।