videos

Ganesh Chaturthi 2023: Rekha समेत 90s की कई अदाकाराओं ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सज धज कर बप्पा का आशीर्वाद लेने पहुंची एक्ट्रेस

टीवी, बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के कई बड़े सितारे हाल ही में अंबानी के घर बप्पा का आशीर्वाद लेते दिखे थे पर सबसे ज्यादा लाइमलाइट 90s की एक्ट्रेस ने बटोरी है।

Video Desk   |    September 21, 2023 11:07 AM IST
 

Ganesh Chaturthi 2023: Mukesh Ambani के Ganpati celebration में टीवी, बॉलीवुड समेत साउथ के भी कई सितारें बप्पा के दर्शन के लिए पहुंचे थे। हलाकि बॉलीवुड की 90के दशक की कुछ अदाकाराओं के ऊपर से लोगो की नजरे हटना नामुमकिन हो रहा था। एक्ट्रेस Rekha से लेकर Karishma Kapoor, Juhi Chawla तक। बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने लुक से सभी के होश उड़ा दिए थे। 90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस Rekha डार्क मरून रंग की कांजीवरम सिल्क साड़ी और मैचिंग ब्लाउज में हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही है। एक्ट्रेस Karishma Kapoor भी लाल कुर्ता-शरारा सेट में बहुत प्यारी लग रही है। Hema Malini भी येलो और रेड कलर की साड़ी में कहर ढा रही है ।इन सब ही एक्ट्रेस की फोटोज और वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और फैंस इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।