videos

Hina Khan ने बप्पा के आगे झुकाया सिर, Andheri Cha Raja के दर्शन करने पहुंची टीवी की 'कोमोलिका'

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी। एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की कैसे सब लोग इस उत्सव पर उत्साहित हो जाते है और पुरे मन से इस त्यौहार को मनाते हैं।

Video Desk   |    September 20, 2023 3:56 PM IST
 

Ganesh Chaturthi 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस Hina Khan हाल ही में Ganpati पंडाल में स्पॉट हुई हैं और बप्पा के सामने माथा टेकती दिखी हैं। एक्ट्रेस ऑफ वाइट साड़ी में ही बेहद ही सूंदर लग रही थी। एक्ट्रेस Andheri Cha Raja के पंडाल में पहुंची थी। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया की वो सुबह ढोल की आवाज से उठी हैं। आम आदमी ही नहीं सितारों के बीच भी Ganesh Chaturthi का ख़ास उत्साह देखने को मिलता है। बॉलीवुड से लेकर टीवी के कई सितारें हैं जो न सिर्फ घर पर बप्पा की बड़े धूम धाम से स्तापना करते हैं बल्कि पंडालों में जाकर गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेते भी दीखते हैं। हिना खान को पहले काफी बार सेट या अपने दोस्तों के घर पर बप्पा का अभिवादन करते देखा जा चुका है। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।