Sign In

videos

AR Rahman B’day SPL: एआर रहमान के फैंस के दिलों के तार छेड़ देते हैं 'तन्हा तन्हा' से लेकर 'कैसे मुझे तुम' समेत ये 15 गाने, देखें लिस्ट

AR Rahman's B’day SPL: भारतीय संगीतकार ए.आर. रहमान ने अपने फैंस को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, इनमें से कुछ गाने ऐसे हैं, जो लोगों के दिलों में बसते हैं।

Pratibha Katariya   |    January 6, 2022 11:30 AM IST
 Follow Us 

Happy Birthday AR Rahman: एआर रहमान दुनिया के सबसे मशहूर संगीत निर्देशकों में से एक हैं। उन्हें पांच बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है और उनमें से दो बार वो जीते भी हैं । आज रहमान के जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं उनके 15 यादगार गानों के बारे में, जिन्हें आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा।। एआर रहमान ने अपने फैंस को कई सुपरहिट गाने दिए हैं, जो उनके दिलों में बसते हैं। फैंस एआर रहमान के ये गाने कभी भी और कहीं भी सुन लेते हैं। एआर रहमान के इन 15 गानों में से आपका पसंदीदा गाना कौन सा है, हमें कमेंट में जरूर बताएं।