videos

Komal Choudhary ने लटके- झटकों से मचाया तहलका, वायरल हुआ वीडियो

Haryanvi dance video: हरियाणवी डांसर कोमल चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गदर डांस करती दिखाई दे रही हैं।

Bollywood Staff   |    September 12, 2022 5:19 PM IST
 

Komal Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर्स का जलवा हर तरफ बिखरा हुआ है। मुस्कान बेबी से लेकर सपना चौधरी तक आए दिन कोई न कोई डांसर अपने गदर डांस से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। इसी बीच कोमल चौधरी (Komal Choudhary) का एक धमाकेदार डांस वीडियो इंटरनेट वर्ल्ड में ट्रेंड कर रहा है। वीडियो में कोमल चौधरी का डांस देख फैंस की सांसे थमने लगी है। दरअसल, कोमल चौधरी का ये डांस वीडियो 'Rajendra Prasad' नामक यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है। इस वीडियो में वो सफेद सूट पहन 'Bicchoo Bad Gya' गाने पर कमरिया मटकाती नजर आ रही हैं। कोमल चौधरी के लटके-झटकों को देख फैंस के पसीने छूट गए हैं। कोमल चौधरी के इस वीडियो को अबतक 206 लोगों ने लाइक किया हैं। वहीं वीडियो को 25 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैंस को कोमल चौधरी का ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है।