videos

Bob Biswas के सेट पर Abhishek Bachchan ने Chitrangada Singh के साथ की थी मस्ती !!

बॉब बिस्वास एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) ने बॉलीवुड लाइफ को दिए गए एक स्पेशल इंटरव्यू में इस फिल्म और अपने करियर से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बात की है।

Satakshi Singh   |    November 30, 2021 4:00 PM IST
 

Chitrangada Singh Exclusive (Bob Biswas): बॉब बिस्वास एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने बॉलीवुड लाइफ को दिए गए एक स्पेशल इंटरव्यू में अपने को-स्टार्स अभिषेक बच्चन, सेट पर उनके द्वारा की गई मस्ती, शूटिंग के दौरान आने वालीं कठिनाइयों समेत कई सारे मुद्दों पर बात की। साथ ही चित्रागंदा ने अपने पसंदीदा निर्देशकों, फिल्म में उनकी भूमिका और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में कई राज खोले हैं। बॉब बिस्वास एक अपकमिंग क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें अभिषेक बच्चन और चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म कहानी का स्पिन-ऑफ है। फिल्म का प्रीमियर 3 दिसंबर 2021 को Zee5 पर होगा।