videos

Parineeti-Raghav: RagNeeti के Sangeet Ceremony का वीडियो आया सामने, दुल्हन की सिंपल मेहंदी ने खींचा फैंस का ध्यान

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा आज यानी 24 सितंबर को शादी करने वाले हैं, देखें बीती रात से संगीत सेरेमनी का इनसाइड वीडियो।

Video Desk   |    September 24, 2023 12:42 PM IST
 

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को राघव चड्ढा से शादी करने जा रही हैं। आप नेता और सांसद राघव चड्ढा के साथ वह राजस्थान के उदयपुर में सात जन्मों का वादा करने जा रही हैं। लेकिन उसके पहले इनकी संगीत सेरेमनी हुई। जिसकी तस्वीरें अब सामने आई हैं। राघर चड्ढा के डैशिंग अवतार के आगे परिणीति चोपड़ा थोड़ी फीकी नजर आ रही हैं। अंदर की तस्वीरें खुद सिंगर नवराज हंस ने शेयर की हैं, आज भी इन दोनों की शादी में शामिल होने के लिए मेहमान उदयपुर पहुंच रहे हैं।