Kirti Kulhari on eye-candy roles: अदाकारा कीर्ति कुल्हारी ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए बॉलीवुड हीरोइनों से सवाल पूछा है कि वो क्यों खराब रोल एक्सेप्ट करती हैं?
Kirti Kulhari on eye-candy roles: बॉलीवुड अदाकारा कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) इन दिनों अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ह्यूमन को लेकर चर्चा में हैं। कीर्ति कुल्हारी ने इसमें एक डॉक्टर का किरदार निभाया है, जिसके लिए उनकी काफी तारीफ हो रही है। कीर्ति कुल्हारी ने बॉलीवुड लाइफ के साथ डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस वेब सीरीज और बॉलीवुड में अदाकाराओं के किरदारों पर चर्चा की। कीर्ति कुल्हारी ने इंटरव्यू में कहा कि हमें सिर्फ बॉलीवुड वालों को ही खराब महिला किरदारों के लिए दोषी नहीं ठहराना चाहिए। बॉलीवुड अदाकाराओं को भी सोचना पड़ेगा कि वो सिर्फ आई कैंडी बनकर क्यों रहना चाहती हैं? वो ऐसे किरदारों को हां क्यों कहती हैं, उनके पास च्वाइस है कि जब ऐसे किरदार ऑफर हों तो वो इन्हें ठुकरा दें।