Mahek on competition with Tejasswi: नागिन 6 में नजर आने वाली अदाकारा महक चहल ने जी मीडिया से बात करते हुए शो के बारे में कई खुलासे किए हैं।
Mahek on competition with Tejasswi: टीवी की जानी-मानी अदाकारा महक चहल (Mahek Chahal) ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो 'नागिन 6' (Naagin 6) के लिए बेहद उत्साहित हैं। महक चहल शो में नागिन के अवतार में दिखाई देंगी। 'नागिन 6' में अदाकारा तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी अहम भूमिका में दिखेंगी। दर्शक इन दोनों की भिड़ंत देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। महक चहल ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वो तेजस्वी प्रकाश को चुनौती के रूप में नहीं देखती हैं। महक चहल ने इंटरव्यू के दौरान शो से जुड़े कई और भी खुलासे किए हैं। वैसे आप 'नागिन 6' में महक और तेजस्वी में से किसका नागिन अवतार देखने के लिए उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।