Sign In

videos

EXCLUSIVE: साल 2021 में रिलीज नहीं होगी Four More Shots Please 3, Kirti Kulhari ने बताई वजह

Kirti Kulhari on Four More Shots Please 3: अदाकारा कीर्ति कुल्हारी ने बताया है कि उनकी सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज का तीसरा सीजन अगले साल रिलीज होगा।

Rahul Sharma   |    June 18, 2021 5:23 PM IST
 Follow Us 

Kirti Kulhari on Four More Shots Please 3: अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की सुपरहिट वेब सीरीज फोर मोर शॉट्स प्लीज (Four More Shots Please) का तीसरा सीजन साल 2021 में रिलीज नहीं होगा। अदाकारा कीर्ति कुल्हारी (Kirti Kulhari) ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बात करते हुए बताया है कि मेकर्स इस साल उनकी सुपरहिट वेब सीरीज का तीसरा सीजन रिलीज नहीं कर पाएंगे क्योंकि कोरोना की वजह से पूरी प्लानिंग पर पानी फिर गया है। कीर्ति कुल्हारी के अनुसार, ‘हमारी सीरीज अगले साल रिलीज हो सकती है। हम लोगों ने तो अभी इसे खत्म भी नहीं किया है। सीरीज की शुरुआत ही हो पायी थी और लॉकडाउन लग गया। अभी लेखक इसे लिखेंगे फिर इसकी शूटिंग होगी और फिर यह दर्शकों के सामने आएगा। मुझे उम्मीद है कि अगले साल मई या जून में इसे रिलीज किया जाएगा।’