Nia inspired from Malaika-Katrina: अदाकारा निया शर्मा ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उन्होंने अपने नए गाने फूंक ले के लिए कैटरीना कैफ और मलाइका अरोड़ा से प्रेरणा ली थी।
Nia inspired from Malaika-Katrina: टीवी की जानी-मानी अदाकारा निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों अपने नए गाने फूंक ले के लिए चर्चा में हैं। इस गाने को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। निया शर्मा टीवी पर जलवे बिखेरने के बाद अब गानों में अपनी अदाओं की बिजलियां गिराती नजर आ रही हैं। फूंक ले गाने में निया शर्मा के सिजलिंग अंदाज की काफी तारीफ हो रही है। अदाकारा ने जी मीडिया से बात करते हुए बताया है कि जब वो फूंक ले गाने के लिए तैयारी कर रही थीं, तब उन्होंने कैटरीना और मलाइका से प्रेरणा ली थी। निया के अनुसार ये दोनों हसीनाएं बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन डांसर हैं, जिन्हें पर्दे पर नाचते देख खुद निया उत्साहित हो जाती हैं। निया के अनुसार वो मलाइका और कैटरीना जैसे पर्दे पर नाचना चाहती थीं जो ख्वाहिश फूंक ले गाने के साथ पूरी हुई है।