videos

जॉन अब्राहम ने 'अटैक' को लेकर कहा- अच्छी फिल्म बनाई है..., देखें वीडियो

John Abraham Film Attack: Part 1: जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपनी फिल्म 'अटैकः पार्ट 1' का प्रमोशन कर रहे हैं। जॉन अब्राहम ने फिल्म को लेकर काफी बातें की हैं।

Shashikant Mishra   |    March 31, 2022 3:36 PM IST
 

John Abraham Film Attack: Part 1: एक्शन स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) इन दिनों अपनी फिल्म 'अटैकः पार्ट 1' का प्रमोशन करने में जुटे हैं। उनकी ये फिल्म 1 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में भारत के पहले सुपर सोल्जर की कहानी दिखाई जाएगी। जॉन अब्राहम ने जी मीडिया से बात करते हुए फिल्म को लेकर जरूरी बातें की हैं। जॉन अब्राहम ने कहा, 'मैं ऐसा शख्स हूं कि जो खराब फिल्म बनाने पर इंटरव्यू नहीं देता। ये मेरे लिए बहुत क्लियर है। मुझे पता है कि हमने एक अच्छी फिल्म बनाई है। जब मैं कहता हूं कि मैंने एक अच्छी फिल्म बनाई है, तो मुझे नहीं पता कि फिल्म का कलेक्शन क्या होने वाला है। मुझे पता है कि इस फिल्म से क्या निकलने वाला है। ये अच्छी फिल्म और और फिल्म इंडस्ट्री को इस तरह से फिल्में बनानी चाहिए।' जॉन अब्राहम के साथ जैकलीन फर्नांडिस और रकुल प्रीत सिंह भी थे। सभी ने फिल्म को लेकर तमाम बातें की हैं।