Exclusive! Janhvi Kapoor opens up about pressure on her before her 2nd theatrical release film Roohi: बॉलीवुड फिल्म अदाकारा जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म रूही की रिलीज पर बॉलीवुड लाइफ के साथ खुलकर बात की है। देखिए एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू।
Janhvi Kapoor opens up about pressure before her 2nd theatrical release film Roohi: बॉलीवुड फिल्म अदाकारा जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की हालिया रिलीज फिल्म रूही (Roohi) सिनेमाघर पहुंच चुकी है। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) भी हैं। इस फिल्म को शुरुआती स्तर पर दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर की ये दूसरी थियेट्रिकल रिलीज फिल्म है। इससे पहले उनकी पिछली फिल्में ‘गुंजन सक्सेना’ और 'घोस्ट स्टोरीज' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। अब अदाकारा की अपनी फिल्म रूही के साथ दूसरी बार थियेटर उस वक्त पहुंची हैं, तो एक स्टारकिड होने के चलते उन पर कितना दबाव था। ये बात बॉलीवुड लाइफ ने एक्ट्रेस ने एक्सक्लूसिव बातचीत में पूछी।
जाह्नवी कपूर ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि सभी पर दबाव था। सिर्फ मुझ पर ही नहीं, मेरे फैमिली बैकग्राउंड की वजह से। मेरी इस दौरान 2 ओटीटी फिल्में रिलीज हुई हैं। धड़क के बाद ये मेरी पहली थियेट्रिकल फिल्म है। लेकिन धड़क के बाद ये जिन हालातों में रिलीज हो रही है। वो लिटमेट टेस्ट ही कहा जाएगा। मैंने फिल्म में काफी मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को मेरी मेहनत दिखेगी वो मुझे पसंद करेंगे। अभी मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती। जो मेरे हाथ में था मैंने किया। मैंने पूरी मेहनत से काम करने की कोशिश की है और मुझे लगता है कि वो काफी है।’