Sign In

videos

Siddharth Nigam Exclusive: सिद्धार्थ निगम के लिए मुश्किल था गाना लिखना और गाना

Siddharth Nigam Exclusive: सिद्धार्थ निगम ने Bollywoodlife.com से खास बातचीत की है। उन्होंने इस दौरान अपने नए गाने ‘तुम मिली’ के बारे काफी दिलचस्प बातें बताई हैं। वीडियो देखें

Satakshi Singh   |    March 14, 2022 4:42 PM IST
 Follow Us 

Siddharth Nigam New Song: सिद्धार्थ निगम (Siddharth Nigam) ने बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम (Bollywoodlife.com) से खास बातचीत की है। इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने फैंस के लिए एक सॉन्ग डेब्यू (Siddharth Nigam Song Debut) लेकर आए है। जिसके बोल हैं ‘तुम मिली’ (Tum Mili)। इस गाने में उनके साथ सुरभी मेहरा (Surbhi Mehra) नजर आ रही हैं। फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं। सिद्धार्थ निगम का यह गाना यू-ट्यूब पर (Siddharth Nigam new song) 13 मार्च को रिलीज हो रहा है। सिद्धार्थ ने इस गाने को खुद लिखा है और गाया भी है। सिद्धार्थ ने बताया कि यह गाना लिखना (Siddharth nigam Tum Mili song) उनके लिए आसान नहीं था। इस गाने को लेकर उन्होंने कड़ी मेहनत की है। सिद्धार्थ निगम ने इस गाने को लेकर क्या कुछ कहा यह वीडियो में विस्तार से जानें।