Sign In

videos

Tandoor एक्ट्रेस Rashami Desai ने खोली Tanuj Virwani की पोल, बोलीं ‘इनके सामने हर परेशानी’

Rashami Desai on her bond with Tanuj Virwani: अदाकारा रश्मि देसाई ने बॉलीवुड लाइफ के साथ बात करते हुए कहा है कि तनुज विरवानी के पास हर मुश्किल का इलाज है।

Rahul Sharma   |    July 26, 2021 6:06 PM IST
 Follow Us 

Rashami Desai on her bond with Tanuj Virwani: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अदाकारा रश्मि देसाई ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हए अपने तंदूर को-स्टार तनुज विरवानी को प्रॉब्लम सॉल्वर करार दिया है। रश्मि देसाई ने कहा है कि तनुज विरवानी के पास हर एक परेशानी का इलाज होता है। तनुज और रश्मि की तंदूर दर्शकों को काफी पसंद आ रही है, जो बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इसमें रश्मि देसाई ने कई बोल्ड सीन्स भी दिए हैं। अगर ऐसा कहा जाए कि तंदूर में रश्मि का बोल्ड अवतार नजर आ रहा है तो शायद गलत नही होगा।