Valentine's Day 2022: 'नागिन 6' में नजर आ रहे एक्टर सिम्बा नागपाल ने बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बात करते हुए अपनी पहली डेट की यादें शेयर की हैं।
Valentine's Day 2022: टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) इन दिनों अपने बिग बजट शो 'नागिन 6' (Naagin 6) के लिए चर्चा में हैं। इस शो में वो अदाकारा तेजस्वी प्रकाश के साथ नजर आ रहे हैं। सिम्बा नागपाल ने बॉलीवुड लाइफ के साथ 'नागिन 6' के सिलसिले में खास मुलाकात की, जिसके दौरान उन्होंने हमें अपनी पहली डेट के बारे में बड़ी जानकारी दी। सिम्बा नागपाल ने बॉलीवुड लाइफ को बताया कि उनकी पहली डेट कैसी थी? सिम्बा नागपाल ने रोमांटिक रिलेशन पर भी अपनी जुबान खोली और बताया कि वो किस तरह के रिश्ते में रहना पसंद करेंगे? सिम्बा नागपाल को दर्शकों ने बीते दिनों 'बिग बॉस 15' में भी देखा था।