बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा की सोशल कॉज पर बानी मूवी जनहित में जारी को मिल रहे हैं कुछ इस प्रकार के रिव्यू। मूवी में कंडोम के इस्तेमाल पर लोगों को जागरुक करते नजर आ रही हैं नुसरत।
Janhit Mein Jaari Public Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा की मूवी जनहित में जारी फाइनली रिलीज हो चुकी है और मूवी को मिल रहे हैं लोगो से पॉजिटिव रिस्पांस।लोगों को मूवी का मैसेज खूब पसंद आ रहा है। मूवी एक सोशल कॉज के ऊपर बनी है। मूवी में नुसरत कंडोम के इस्तेमाल के फायदे के बारे में बताते नजर आ रही हैं। लोगों को मूवी पैसा वसूल लग रही है इतना ही नहीं लोग ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि ट्रेलर में जितना सोचा था मूवी उससे अच्छी है।आपको ये मूवी थिएटर्स में देखनी चाहिए या नहीं इस बात की जानकारी के लिए ये पब्लिक रिव्यू जरूर देखें।