Kangana Ranaut on Gehraiyaan: क्वीन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करन जोहर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म गहराइयां पर तना कसा और उसे कचरा करार दे दिया. यहां तक की उन्होंने इस फिल्म की तुलना प्रोनोग्राफी से भी कर डाली. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं. वीडियो देखें.
Kangana Ranaut: अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल और बोल्ड स्टेटमेंट्स के लिए जानी जानें वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने दीपिका पादुकोण की नई फिल्म गहराइयां पर साधा है अपना निशाना. बता दें, दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे की (Kangana Ranaut) नई फिल्म गहराइयां को 11 फरवरी को ओटीटी पर रिलीज़ किया गया. जहां ऑडियंस ने इस फ़िल्म पर दिए हैं काफी मिक्सड रिएक्शंस, वहीं कंगना (Gehraiyaan) इस फ़िल्म को लेकर अपने थॉट्स को (Karan Johar) लेकर कैसे पीछे रह जाती. क्वीन एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करन जौहर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म गहराइयां पर तना कसा और उसे कचरा करार दे दिया. यहां तक की उन्होंने इस फिल्म की तुलना प्रोनोग्राफी से भी कर डाली. क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं. वीडियो देखें.