Karan Johar welcomes Netflix head Bela Bajaria: बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने बीती रात नेटफ्लिक्स की हेड बेला बजारिया के लिए एक शानदार पार्टी रखी थीं, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए जैसे आलिया भट्ट से लेकर रणबीर सिंह तक। देखें पूरी वीडियो ।
Karan Johar welcomes Netflix head Bela Bajaria: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी ग्रेंड पार्टीज के लिए जाने जाते हैं। करण जौहर अक्सर खास मौकों पर पार्टीज थ्रो करते नजर आते हैं। बीती रात फिल्ममेकर ने नेटफ्लिक्स की हेड बेला बजारिया के लिए शानदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की, जिसमें आलिया भट्ट से लेकर रणबीर सिंह तक का नाम शामिल है। करण जौहर की इस पार्टी में आलिया भट्ट नजर आई थीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान ब्लू आउटफिट कैरी किया था। ग्लैमरस एक्ट्रेस कृति सेनन भी इस पार्टी में चार चांद लगाती नजर आईं, एक्ट्रेस ने इस दौरान बेहद बोल्ड ड्रेस कैरी किया था। इस पार्टी में बॉलीवुड स्टार रणबीर सिंह ने भी शिरकत की, एक्टर इस खास पार्टी में प्रिटेंड शर्ट में बेहद कुल दिख रहे थे। सारा अली खान भी करण जौहर की पार्टी का हिस्सा बनीं थीं। इस दौरान वह येलो ब्लेजर में नजर आईं।