Kartik Aaryan Threatened to quit 'Shehzada': साउथ इंडियन फिल्मों की हिंदी में डब करके अपने कारोबार को बड़ा करने वाले निर्माता मनीष शाह ने बॉलीवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन के बारे में किया खुलासा। कहा कार्तिक ने दी 'शहजादा’ छोड़ने की धमकी।
Kartik Aaryan Threatened to quit 'Shehzada': साउथ इंडिया की फिल्मों को हिंदी में डब करना आज कल का ट्रेंड बन गया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद इस फिल्म के निर्माताओं ने इसका हिंदी रीमेक शहजादा रिलीज़ करने का फैसला किया है। जिसमें हमें कार्तिक आर्यन नज़र आने वाले हैं। इसे 26 जनवरी 2022 पर रिलीज़ किया जाना था लेकिन अब मेकर्स को अपना फैसला बदलना पड़ेगा। निर्माता मनीष शाह ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कार्तिक आर्यन ने शहजादा’ छोड़ने की धमकी दी थी. जिसकी वजह से उन्होंने ऐक्टर के व्यवहार को अन्प्रफ़ेशनल बताया।