महज 19 साल के लड़के ने एडिट की है करोड़ों कमा रही केजीएफ 2 को, कैसे मिला एडिटर को इतना बड़ा ब्रेक और कौन है वो एडिटर, जाने के लिए वीडियो जरूर देखें।
KGF 2: संजय दत्त और साउथ स्टार यश की मूवी केजीएफ 2, ट्रेलर रिलीज़ के समय से ही चर्चाओं का विषय बनी हुई है।मूवी रिलीज़ के बाद से लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। पर क्या आपको पता है इतने रिकॉर्ड तोड़ने वाली मूवी को एक 19 साल के लड़के ने एडिट किया है। हम बात कर रहे हैं लोकप्रिय फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 के एडिटर उज्ज्वल कुलकर्णी की। उज्जवल महज़ 19 साल के हैं और आपको जान के हैरानी होगी की केजीएफ 2 फिल्म की पूरी एडिटिंग उज्ज्वल ने की है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि उज्जवल को इतना बड़ा ब्रेक मिला कैसे? उज्ज्वल कुलकर्णी की किस वीडियो से खुश होकर, केजीएफ 2 के डायरेक्टर ने दिया उन्हें इतना बड़ा प्रोजेक्ट। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।