बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके की मौत हो गई है,जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सिगंर करोंड़ो की संपत्ति के मालिक थे। देखें वीडियो।
KK net worth : फिल्मी दुनिया से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रहे हैं। मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में एक कंसर्ट के दौरान निधन हो गया है। सिंगर को परफॉर्मेंस के दौरान दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि डॉक्टर्स ने केके को मृत घोषित कर दिया। अब केके के निधन पर फैंस समेत बॉलीवुड के कई सितारे शोक जताते नजर रहे है। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। यहां तक कि पीएम मोदी ने भी उनकी मौत पर दुख जताया है। बता दें कि केके की गिनती इंडस्ट्री के सबसे महंगे सिंगर्स में की जाती थी। वो अपने एक गाने के लिए 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते थे। इसके अलावा केके करोड़ों रुपए के मालिक भी थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेट वर्थ 1.5 मिलियन डॉलर थी। इस वीडियो में जानें केके की कुल संपत्ति के बारे में ।