videos

Koffee with Karan season 7: करीना कपूर नहीं थीं आमिर खान की पहली पसंद, फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए देना पड़ा था टेस्ट

कॉफी विद करण शो में हुए कई बड़े खुलासे। एक्ट्रेस करीना कपूर को फिल्म लाल सिंह चड्ढा में काम करने के लिए स्क्रीन टेस्टिंग करवानी पड़ी थी। यह करीना का पहला स्क्रीन टेस्ट था। देखें वीडियो।

Satakshi Singh   |    August 5, 2022 10:11 AM IST
 

Koffee with Karan season 7: कॉफी विद करण शो में हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और आमिर खान गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। दोनों ही स्टार्स के साथ करण जौहर ने खूब सारी बातचीत की और इस बार का एपिसोड भी देखने लायक था। दरअसल, अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा को प्रमोट करने दोनों ही एक्टर्स शो पर साथ पहुंचे थे। करण जौहर से बातचीत के दौरान आमिर खान ने बताया की करीना फिल्म के लिए पहली पसंद नही थीं और इस फिल्म में काम करने से पहले करीना को अपनी स्क्रीन टेस्टिंग करवानी पड़ी थी। आपको बता दें कि यह करीना के लाइफ का पहला स्क्रीन टेस्ट था। आमिर खान और करीना ने और भी कई बातें बताई। खास जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।

Written by, Devisha Keshri