videos

Kundali Bhagya: इफ्तार करने बैठीं श्रद्धा आर्या भूख से हुईं बेहाल, नहीं कर पाईं चार मिनट का भी इंतजार!!

Kundali Bhagya: श्रद्धा आर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह इफ्तार करने बैठी हैं। लेकिन भूख से उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि वह चार मिनट का भी इंतेजार नहीं कर पा रही हैं।

Ashna Malik   |    April 26, 2022 4:01 PM IST
 


Kundali Bhagya: 'कुंडली भाग्य' एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या अपने प्रीता के किरदार से तो सबका दिल जीत ही रही हैं, साथ ही वह अपने अंदाज से भी लोगों को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल ही में श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी को-स्टार अंजुम फकीह (Anjum Fakih) के साथ इफ्तार के लिए बैठी नजर आईं। लेकिन खाने को देख श्रद्धा आर्या इतनी बेताब हो गईं कि वह अजान होने का भी इंतेजार नहीं कर पा रही थीं। इतना ही नहीं, उन्होंने खाने की तरफ देखते हुए कहा, "ये 6:59 कब बजेंगे, मेरे करण-अर्जुन कब आएंगे।" उनकी हालत देख अंजुम फकीह अपनी हंसी नहीं रोक पाईं। इस वीडियो को खुद अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।