Kasautii Zindagii Kay 2 का धमाकेदार Promo हुआ आउट, सिरफिरे आशिक की तरह स्विट्जरलैंड में प्रेरणा का पीछा करेगा अनुराग

अनुराग को बचाने के लिए प्रेरणा ने मिस्टर बजाज के कहने पर उससे शादी कर ली है। सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। (Kasautii Zindagii Kay 2) के नए प्रोमो में अनुराग का नया रुप भी देखने को मिल रहा है।