उनका निधन OSA के कारण हुआ. OSA नींद पूरी न होने के कारण होने वाली एक बीमारी है. इसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है. इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ता है बल्कि ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल भी घट जाता है. बप्पी लहरी पिछले साल कोरोना के शिकार भी हो चुके थे. वीडियो देखें.
Bappi Lahiri death: म्यूजिक कंपोजर और सिंगर बप्पी लहरी (Bappi Lahiri) ने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया है. 69 वर्षीय बप्पी दा ने मंगलवार की रात मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. बप्पी लहरी एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें हेल्थ संबंधी कई सारी परेशानियां थी. उनका निधन OSA (Obstructive Sleep Apnea) के कारण हुआ. OSA नींद पूरी न होने के (Bappi Lahiri death) कारण होने वाली एक बीमारी है. इसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है. इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ता है बल्कि ब्लड में ऑक्सीजन का लेवल भी घट जाता है. बप्पी लहरी पिछले साल कोरोना के शिकार भी हो चुके थे, लेकिन कोरोना से उन्होंने जंग जीत ली थी. लेकिन इस बार वे OSA को मात नहीं दे पाए और उनकी सांसे थम गई. वीडियो देखें.