लॉकअप विनर मुनवर फारूकी अपनी पर्सनल लाइफ के चलते एक बार फिर सुर्खियां बना रहे हैं, मुनवर फारूकी की उनकी गर्लफ्रेंड के साथ पिक्टर्स वायरल हो रही है, जानिए कौन है मुनवर फारूकी की प्रेमिका।
लॉकअप विनर मुनवर फारूकी शो में एंट्री करने से लेकर अभी तक हेडलाइंस बनाते आ रहे हैं नजर। शो लॉकअप में कंटेस्टेंट अंजलि के साथ अपनी केमिस्ट्री से चर्चाओं में रहने वाले मुनवर ने हाल ही में एक लड़की से साथ प्यारी सी स्टोरी शेयर की थी। और तभी से इनके रिलेशनशिप में होने की खबरें आने लगी। रिपोर्ट्स की माने तो लड़की को मुनवर फारूकी की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है, और वो लड़की कोई और नहीं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नाज़िला है, कौन है नाज़िला और क्या है उनका कनेक्शन मुनवर फारूकी के साथ ये जानने के लिए वीडियो देखें। इतना ही नहीं वीडियो में आपको मुनवर गर्लफ्रेंड नाज़िला के हॉट इंस्टाग्राम पोस्ट भी देखने को मिलेंगे, ये कहना गलत नहीं होगा की नाज़िला हैं बेहद ही सूंदर और हॉट।