क्या मुनावर को लम्बी रेस में रखने के लिए किया गया शो में मुनवर और अंजलि का लव एंगल बनाया गया ? एकता कपूर से क्यों ख़फ़ा हैं एक्ट्रेस।देखिये गहना वशिस्ठ का चौका देने वाला बयान । शो लॉकअप से जुड़ी और भी चौका देने वाली खबरों के लिए वीडियो जरूर देखें।
Lock Upp: एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने कंगना रनौत और एकता कपूर के शो लॉक अप्प के मेकर्स पर लगाए आरोप, शो में एंटर करने वाली थी एक्ट्रेस। गहना वशिष्ठ ने अपनी आप बीती बताते हुए शो के बारे में काफी कुछ बातें बताई हैं। एक्ट्रेस ने शो की होस्ट कंगना रनौत के बारे में भी बात की. इतना ही नहीं उन्होंने एकता कपूर के ऊपर भी अपने विचार रखे और कहा की "एकता मैम आपने पूरी इज़्ज़त खो दी है आज ", इतना ही नहीं लॉक उप के कंटेस्टेंट मुनवर और अंजलि अरोरा के लव एंगल पर भी एक्ट्रेस ने अपने विचार रखें हैं, जिसे सुन आप दंग रह जायेंगे। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।