लॉकअप कंटेस्टेंट मुनवर फारूकी ने मनाया गर्लफ्रेंड नाज़िल का जन्मदिन, इंस्टाग्राम पर अपनी और मुनवर फारूकी की सेलिब्रेशन की तस्वीरें करि शेयर। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।
लॉकअप कंटेस्टेंट मुनवर फारूकी की गर्लफ्रेंड नाज़िला से सबके सामने कबूल कर लिया है अपना रिश्ता। इंस्टाग्राम पर नाज़िला ने कुछ पिक्टर्स पोस्ट की हैं जिसमें वो मुनवर के साथ अपना जन्मदिन मनाते आ रही हैं नज़र, उन्होंने अपने डिनर से लेकर मुनवर के साथ अपनी पिक्चर्स शेयर की हैं. आपको बता दें मुनवर शो लॉकअप में अपने और कंटेस्टेंट अंजलि के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री के लिए लगातार सुर्खियों में बने हुए थे. फैंस को दोनी की जोड़ी बेहद पसंद आ रही थी, खैर लॉकअप शो जीतने के बाद ही मुनवर फारूकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और नाज़िला की बेहद की प्यारी पिक्टर्स कर दी थी शेयर। नाज़िला एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं और उनका खुद का यूट्यूब चैनल भी है। मुनवर फारूकी और उनकी प्रेमिका नाज़िला की अनदेखी पिक्टर्स देखने के लिए ये वीडियो जरूर देखें।