Sign In

videos

Love Hostel Trailer Out Now: सान्या मल्होत्रा ​​और विक्रांत मैसी की 'लव स्टोरी' को लगेगी Bobby Deol की नजर, देखें वीडियो

Love Hostel Trailer Out Now: बॉबी देओल, सान्या मल्होत्रा ​​और विक्रांत मैसी की अपकमिंग फिल्म 'लव हॉस्टल' का ट्रेलर वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज कर दिया गया है।

Lalit Chaudhary   |    February 14, 2022 3:02 PM IST
 Follow Us 

Love Hostel Trailer Out Now: बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल (Bobby Deol), सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) ​​और विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) स्टारर फिल्म 'लव हॉस्टल' (Love Hostel) का ट्रेलर 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के खास मौके पर दर्शकों के बीच मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इस ट्रेलर सान्या और विक्रांत एक प्रेमी जोड़े के रूप में नजर आ रहे हैं, तो वहीं बॉबी देओल एक किलर की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक काफी खूंखार दिखाई दे रहा है। इस फिल्म का निर्देशन शंकर रमन ने किया है, जो 'गुड़गांव' जैसी फिल्म भी बना चुके हैं। ये फिल्म गौरी खान, मनीष मुंद्रा और गौरव वर्मा द्वारा निर्मित है। फिल्म 25 फरवरी के दिन जी5 पर रिलीज होगी। फिलहाल यहां देखें फिल्म का धांसू ट्रेलर...