Sign In

videos

हिंदू देवी-देवताओं से लेकर गोधरा कांड के पीड़ितों का मजाक उड़ाने तक, इन विवादों में फस चुके हैं मुनव्वर फारूखी

'लॉकअप' शो जीतने वाले मुनव्वर फारूखी कई विवादों में फस चुके हैं। मुनव्वर पर कई आरोप भी लग चुके है। इस वीडियो में देखें मुनव्वर कौन कौन से विवादों में फस चुके हैं।

Pratibha Katariya   |    May 11, 2022 11:00 AM IST
 Follow Us 

Munawar faruqui has been caught in these controversies: कंगना रनौत के जरिए होस्ट किया जाने वाले शो 'लॉकअप' सीजन 1 को अपना पहले विनर मिल चुका है। इस शो के पहले सीजन को मुनव्वर फारूखी ने अपने नाम कर लिया है। मुनव्वर को ट्रॉफी के अलावा इटली की फ्री ट्रिप, एक कार और 20 लाख रुपये की इनामी राशि भी मिली है। बता दें कि मुनव्वर फारूखी का विवादों से गहरा रिश्ता है। मुनव्वर फारूखी पर हिंदू देवी-देवताओं से लेकर गोधरा कांड के पीड़ितों का मजाक उड़ाने के भी आरोप लग चुके हैं, जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था। आज हम इस वीडियो में आपको बताएंगे कि लॉकअप जीतने वाले मुनव्वर फारूखी कौन कौन से विवादों में फस चुके हैं।