जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता का नया गया आ चुका है, और गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। इस वीडियो में जुबिन ने अपने और निकिता की केमिस्ट्री को लेकर एहम जानकारी दी है।
Jubin Nautiyal & Nikita Dutta: पर्दे के पिछे से पर्दे के आगे तक, क्या है जुबिन और निकिता के रिश्ते की सच्चाई।जुबिन आए दिन अपने गाने के लिए चर्चा मे रहते है,पर इस बार जुबिन नौटियाल अपने निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरते नजर आ रहे हैं।दरअसल हाल ही मे जुबिन नौटियाल का निकिता दत्ता के साथ गाना आया है, जो की फैंस के दिल में अलग जगह बनाते नजर आ रहा है । जुबिन और निकिता एक दूसरे को लंबे अरसे से जानते हैं ,और इस गाने के जरिए इन दोनों के बिच की केमेस्ट्री उभर कर लोगों के सामने आई है ।इस विडिओ मे जुबिन अपनी और निकिता की केमेस्ट्री को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं ,पूरी जानकारी के लिए विडिओ देखें ।