videos

'कसम से' से 'रॉक ऑन' तक, दिलचस्प रहा है प्राची देसाई का अब तक का सफर

अमिताभ बच्चन के साथ आयी बोल बच्चन मूवी इनकी कैरियर को आगे बढ़ाने में काफी सफल साबित हुई थी। आपको बता दे की प्राची ने खुद को हमेशा से सोशल मीडिया और लव अफेयर्स से दूर रखा है यही कारण है कि वह किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं दिखी। आईए जाने प्राची देसाई की लाइफ से जुड़ी कुछ और खास बातें। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें ।

Pratibha Katariya   |    September 12, 2022 1:49 PM IST
 

Prachi Desai: टीवी इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राची देसाई, आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं । प्राची का जन्म 12 सितंबर 1988 को हुआ था। अपनी एक्टिंग और हार्ड वर्क के कारण एक्ट्रेस आज चर्चित नामो में से एक है। टीवी इंडस्ट्री की बात करे तो एक्ट्रेस की पहली एंट्री ज़ी टीवी के सीरियल "कसम से" से हुई थी। "कसम से" से में एक्ट्रेस "बानी" के नाम से काफी मशहूर हुई थी और आज भी वो नाम लोगो के जुबान पे है। एक्ट्रेस की एंट्री बॉलीवुड इंडस्ट्री में 2008 में आई "रॉक ऑन" मूवी से हुई थी, जिसमें प्राची ने एक पत्नी का रोल निभाया था। अमिताभ बच्चन के साथ आयी बोल बच्चन मूवी इनकी कैरियर को आगे बढ़ाने में काफी सफल साबित हुई थी। आपको बता दे की प्राची ने खुद को हमेशा से सोशल मीडिया और लव अफेयर्स से दूर रखा है यही कारण है कि वह किसी भी कंट्रोवर्सी में नहीं दिखी। आईए जाने प्राची देसाई की लाइफ से जुड़ी कुछ और खास बातें। अधिक जानकारी के लिए वीडियो जरूर देखें।