सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की अपकमिंग फिल्म राधे (Radhe) का नया गाना 'जूम जूम' (Zoom Zoom) रिलीज हो गया है। गाने में सलमान खान और दिशा का अंदाज लोगों को भा रहा है।
सलमान खान (Salman Khan) और दिशा पाटनी (Disha Patani) की अपकमिंग फिल्म राधे (Radhe) का नया गाना 'जूम जूम' (Zoom Zoom) रिलीज हो गया है। गाने में सलमान खान और दिशा का अंदाज लोगों को भा रहा है। गाने को अपनी आवाज एश किंग और लूलिया वंतुर ने दी है। वहीं फिल्म का म्यूजिक साजिद-वाजिद ने दिया है। गाने के बोल कुणाल वर्मा ने लिखे हैं। गाने में सलमान के स्टेप्स फिर से लोगों को दीवाना बना रहे हैं। इससे पहले रिलीज हुए गाने सीटी मार (Seeti Maar), दिल दे दिया (Dil De Diya) को भी लोगों ने खासा प्यार दिया है। देखिए गाना...