videos

Rangoon ‘Yeh Ishq Hai’ Song !! शाहिद और कंगना के इश्क को मुकम्मल करते हैं गुलज़ार साहब के शब्द, देखें गाने का पूरा वीडियो

शाहिद और कंगना के केमिस्ट्री की जितनी तारीफ करी जाए उतनी कम है

Rahul Sharma   |    January 19, 2017 10:44 AM IST
 

सैफ अली खान, कंगना रानौत और शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म ‘रंगून’ का दूसरा गाना ‘ये इश्क है’ भी रिलीज हो गया है। जहां फिल्म के पहले गाने बल्डी हेल में आपको कंगना का बिंदास अंदाज देखने को मिला था वहीं इसमें आपको कंगना और शाहिद का आशिकाना मिज़ाज देखने को मिलेगा। आपको बता दें कि यह फिल्म सेकेंड वर्ल्ड वॉर के वक्त में गढ़ी गई है, जिसमें सैफ-कंगना-शाहिद के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है। [इसे भी पढ़ें- SHOCKING!! सलमान खान को 600 करोड़ का गिफ्ट देने जा रहे हैं आमिर खान]

अगर बात इस गाने की करें तो इसमें आपको कंगना और शाहिद एक दम बोल्ड अंदाज में इश्क करते दिखेंगे। जिसको गुलज़ार साहब के शब्द आवाज देते सुनाई पड़ेंगे। यहां एक बात आपको बता दें कि गुलज़ार साहब के शब्द इतने बेहतरीन है कि यह गाना एक अलग ही स्तर पर चला जाता है। इस गाने को आवाज दी है अरिजीत सिंह ने, जिनकी आवाज आपके कानों में शहद की तरह घुलती चली जाती है। वैसे यहां इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल भारद्वाज को नहीं भूलना चाहिए, जिन्होंने इतनी सारी खूबसूरत चीजो को एक गाने में पिरोया है। [इसे भी पढ़ें- सलमान खान ने बाइज्जत बरी होने पर कहा शुक्रिया, लेकिन ट्विटर पर निकल रहा है गुस्सा !!]

इस गाने की शुरुआत कंगना और शाहिद के डायलॉग से होती है, जिसमें यह दोनों कहते दिखते हैं कि “हमको एक दूसरे से दूर रहना चाहिए, बहुत दूर ”, फिर इसके आगे शुरु होता है फिल्म का गाना ‘ये इश्क है’। जिसमें शाहिद और कंगना एक दूसरे से इश्क फरमाते दिखते हैं। इस गाने का सार अगर आप निकालने की कोशिश करेंगे तो आपको पता चल जायेगा कि फिल्म के मेकर्स यह कहने की कोशिश कर रहे है कि यह इश्क है, इसमें दूर रहना नामुमकिन है क्योंकि इश्क में पागल इंसान के हाथों में कुछ होता ही नहीं है। आप यह गाना देखें और हमें बतायें आपको यह कैसा लगा ?

गाना यहां देखें: