videos

Rangoon Trailer: कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान की रंगून का ट्रेलर हुआ रिलीज !!

विशाल भारद्वाज की यह फिल्म वर्ल्ड वॉर-2 के समय को हमारे सामने लेकर आयेगी

Rahul Sharma   |    January 6, 2017 10:09 AM IST
 

आखिरकार विशाल भारद्वाज की मचअवेटिड फिल्म रंगून का ट्रेलर रिलीज हो ही गया। फिल्म में शाहिद कपूर, कंगना रनौत और सैफ अली खान एक दम 1940 को वक्त में रमे दिख रहे हैं। पिछले दिनों इस फिल्म के तीन पोस्टर्स रिलीज किए गये थे, जिसके बाद लोगों को ट्रेलर का इंतज़ार था जो अब जाकर खत्म हुआ है। इस फिल्म को अरुणांचल प्रदेश में शूट किया गया है, फिल्म में वर्ल्ड वॉर-2 का वक्त दिखाया गया है जब जापानी आर्मी ने भारत के बॉर्डर में एंट्री की थी। फिल्म में तीनों कलाकारों के बीच लव ट्रायंगल दिखाया गया है, जिसे हॉलीवुड की एक क्लासिक फिल्म से इंस्पायर्ड माना जा रहा है। [इसे भी पढ़ें- सलमान खान के साथ डांस फिल्म बनाना चाहता हूं: रेमो]

फिल्म अपने अलग सब्जेक्ट को लेकर जितनी चर्चा में थी उतनी ही यह अपनी कास्टिंग को लेकर चर्चा में थी। क्योंकि इसमें शाहिद कपूर और सैफ अली खान पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। जहां शाहिद कपूर, करीना कपूर के एक्स बॉयफ्रेंड हैं वहीं सैफ अली खान करीना के पति हैं। इसके अलावा यह फिल्म इन दोनों अभिनेताओं के लुक्स को लेकर भी चर्चा में है क्योंकि इसमें दोनों ही एक्टर मूछों में नज़र आ रहे हैं। इनके अलावा कंगना भी एकदम जबरदस्त अदायें दिखाती दिक रही हैं। [इसे भी पढ़ें- Dangal Box Office Update: आमिर खान की 'दंगल' ने मात्र 13 दिनों में पार किया है 300 करोड़ का आंकड़ा !!]

अगर इस ट्रेलर को देखने के बाद बात करें तो लगता है कि विशाल भारद्वाज की यह फिल्म न केवल एक बेहतरीन सब्जेक्ट को हमारे सामने लेकर आ रही है बल्कि उतने ही बेहतरीन कलाकारों को हमारे सामने पेश करने जा रही है जो अपनी पर्फार्मेंसेज से लोगों को चौंका देंगे। बेहतरीन विजुअल और कमाल के म्यूजिक से सजी इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद आप बस इसका बेसब्री से इंतज़ार करने लग जायेंग, जो कि 24 फरवरी को रिलीज होगी।