Sign In

videos

'गली बॉय' के गाने 'अपना टाइम आएगा' में रणवीर सिंह के तेवर झूमने को कर देंगे मजबूर, रैपिंग के 'बादशाह' और योयो की नहीं आएगी याद

आप अभी तक के सारे हिट रैपर्स को भूल जाने वाले है। 

Shivani Bansal   |    January 14, 2019 12:37 PM IST
 Follow Us 

रणवीर सिंह-आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' का पहला गाना 'अपना टाइम आएगा' रिलीज हो गया है। इस गाने में रैप के तड़के के साथ रणवीर सिंह चीख चीखकर कह रहे हैं कि 'अपना टाइम आएगा' और इसे सुनकर आप भी कुछ ऐसा ही करने लगेंगे। फिल्म के इस गाने में इतनी शानदार रैपिंग आपको सुनने को मिलेगी कि आप अभी तक के सारे हिट रैपर्स को भूल जाने वाले है।

'सिम्बा' के बाद रणवीर सिंह एक और धमाकेदार फिल्म के साथ सिनेमाघरों में आने वाले हैं और इस बार भी उनका अंदाज बिल्कुल जुदा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह एक ऐसे मध्यमवर्गीय युवा लड़के के किरदार में नजर आने वाले हैं जिसे रैपिंग पसंद नहीं है लेकिन बाद में वो खुद इसमें महारत हासिल कर लेता है। फिल्म में उनकी को-स्टार आलिया भट्ट हैं जो इंस्टेंट अदाकारा के नाम से मशहूर है।

खास बात ये है कि इस गाने को खुद रणवीर सिंह ने गाया है और इसी के साथ उनका सिंगिंग डेब्यू भी हो गया है। जबकि गाने के बोल डिवाइन और अंकुर तिवारी ने लिखे है। गाने को कंपोज डब शर्मा और डिवाइन ने मिलकर किया है। ऐसा माना जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी रैपर डिवाइन की असल जिंदगी से प्रेरित है। 'गली बॉय' के ट्रेलर को देखने के बाद महेश भट्ट ने बेटी आलिया की तारीफ में कह दिया कुछ ऐसा, गुस्से में लाल-पीली हो न जाएं 'राजी' स्टार

देखिए गाना- अपना टाइम आएगा

इस फिल्म का ट्रेलर अभी बीते दिनों ही रिलीज हुआ था। जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया। फिल्म के ट्रेलर में आलिया भट्ट का बिंदास अंदाज तभी से चर्चाओं में बना हुआ है। वहीं, रणवीर सिंह की अदाकारी को देख एक बार फिर से इस फिल्म के हिट होने के कयास लगने लगे हैं। ये फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर यानी की 14 फरवरी के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म को डायरेक्ट किया है जोया अख्तर ने जो इससे पहले हमें- रॉक ऑन और जिंदगी न मिलेगी दोबारा जैसी शानदार फिल्में दे चुकी हैं। फिल्म का गाना आपको कैसा लगा हमें कमेंट कर जरुर बताएं।

बॉलीवुड और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...