videos

कोविड-19 दिनों के संघर्षों की कहानी सुनाएंगी Richa Chadha, Kindry के जरिए कर रही हैं मदद {Exclusive}

Richa Chadha on her Kindry initiative amid COVID times: बॉलीवुड फिल्म अदाकारा ऋचा चड्ढा ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कोविड-19 के संघर्षों की कहानी लोगों को सुनाई है।

Shivani Bansal   |    July 1, 2021 4:47 PM IST
 

Richa Chadha on her Kindry initiative amid COVID times: गैंग्स ऑफ वासेपुर फेम बॉलीवुड फिल्म अदाकारा ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) भी उन सितारों की लिस्ट में शामिल हैं। जिन्होंने कोरोना वायरस के दिनों में आगे बढ़कर आम लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए है। साथ ही अदाकारा ने इस दौरान एक नया इनीशिएटिव काइंड्री भी लॉन्च किया है। इस योजना के जरिए अदाकारा कोरोना काल में आम लोगों के संघर्ष और आम हीरो की कहानी लोगों को सुनाने वाली है। हाल ही में ऋचा चड्ढा ने इस बारे में बॉलीवुड लाइफ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की है। अदाकारा ने बताया कि उनके नए इनीशियेविट काइंड्री (Kindry) के जरिए वो कोरोना वायरस के हीरो की कहानी लोगों को सुनाने वाली है। इस इंटरव्यू को आप यहां देख सकते हैं।