videos

Fukrey 3: Richa Chadha - Ali Fazal समेत इन कलाकारों ने स्क्रीनिंग में लगाए चार चांद

हाल ही में मुंबई में Fukrey 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जहां मूवी की स्टारकास्ट समेत कई लोग स्पॉट हुए थे। एक्टर Ali Fazal भी स्क्रीनिंग के दौरान अपनी वाइफ के साथ नजर आए। फिल्म के दोनों ही पार्ट बॉक्सऑफिस पर हिट साबित हुए थे ऐसे में इस फिल्म का तीसरा पार्ट क्या कमाल कर पाता है,ये देखना अभी बाकी है।

Video Desk   |    September 26, 2023 7:15 PM IST
 

Fukrey 3: कॉमेडी और एंटरटेनमेंट से भरपूर Fukrey का तीसरा पार्ट इस हफ्ते रिलीज होने वाला है।फिल्म में Pulkit Samrat, Richa Chadha, Varun Sharma जैसे सितारों ने अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरा है ,फिल्म के पहले दो पार्ट में भी इन्होंने अपनी एक्टिंग से सबको अपना दीवाना बना लिया था और अब एक बार फिर से ये धमाल मचाने के लिए बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। इस ही बीच बीती रात फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई।इस स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टार कास्ट को बड़े ग्लैमरस अंदाज में देखा गया जिसकी फोटोज और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ही। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड एक्टर Richa Chadha से लेकर Pulkit Samrat तक हर कोई बहुत खूबसूरत नजर आ रहा था। इस दौरान एक्ट्रेस Kriti Kharbanda अपने बॉयफ्रेंड को स्पोर्ट करते दिखी। एक्टर Ali Fazal भी स्क्रीनिंग के दौरान अपनी वाइफ के साथ नजर आए। फिल्म के दोनों ही पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुए थे ऐसे में इस फिल्म का तीसरा पार्ट क्या कमाल कर पाता है,ये देखना अभी बाकी है।