संगीत के सफर की बात करें तो बप्पी लहरी को साल 1972 में पहला बड़ा ब्रेक बंगाली फिल्म दादू से मिला था. इस वीडियो में इस खबर के बारे में जानिए बप्पी लहरी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें.
Bappi Lahiri : बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी के निधन की खबर सामने आने के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. 80 के दशक में (Bappy Lahiri Tribute) बॉलीवुड प्रेमियों को डिस्को और (Bollywood Singer) पॉप म्यूजिक से रूबरू करवाने वाले बप्पी दा अपने म्यूजिक के जरिए लोगों के (Bappi Lahiri lesser known facts) दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. संगीत के सफर की बात करें तो बप्पी लहरी को साल 1972 में पहला बड़ा ब्रेक बंगाली फिल्म दादू से मिला था. उनकी सालाना (Bappi Lahiri) इनकम की बात करें तो वो करोड़ों में हैं और मुंबई में उनका एक आलीशान बंगला भी है. बप्पी लहरी कारों के भी शौकीन थे. वो बीएमडब्लू, ऑडी से लेकर टेसला जैसी कार के मालिक थे. इस वीडियो में इस खबर के बारे में जानिए बप्पी लहरी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें.