5 most expensive Bollywood songs: क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे गाने कौन से हैं? धूम 3 का गाना 'मलंग' हो या फिर बॉस फिल्म का 'पार्टी ऑल नाइट' इन सभी गानों को बनाने के लिए खूब पैसा खर्च किया गया है। जानते हैं ऐसे और कौन से बॉलीवुड के सबसे महंगे गानें हैं
5 most expensive Bollywood songs ever made: हिन्दी फिल्मों में हर साल कई गाने रिलीज होते हैं लेकिन बॉलीवुड में बहुत से ऐसे गाने हैं जिन्हें लोग कभी भूल नहीं पाते। बॉलीवुड में फिल्मों पर खूब पैसा बहाया जाता है। फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक में काफी पैसा खर्च होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई सारे फिल्मी गानों पर भी पैसा दिल खोलकर खर्च किया जाता है। धूम 3 का गाना मलंग, बॉस फिल्म का गाना पार्टी ऑल नाइट ऐसे गानें हैं जिन पर खूब खर्चा किया गया है। तो आइये आपको बताते हैं ऐसे पांच महंगे गानों के बारे में, जिनका बजट सबसे ज्यादा रहा।