Mega budget movies of 2022: बॉलीवुड सितारे जो कई साल के बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं, इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स जैसे शाहरुख खान,अमिताभ बच्चन और आमिर खान शामिल हैं|
Mega budget movies of 2022: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म 'शमशेर' का टीज़र हाल ही में रिलीज़ हुआ है। फिल्म 22 जुलाई 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। इस फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर लीड रोल में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर और संजय दत्त दोनों एक्टर्स 4 साल बाद फिल्मों में वापसी कर रहे हैं। हालांकि रणबीर कपूर इस साल फिल्मों में वापसी करने वाले अकेले कलाकार नहीं है। रणबीर और संजय के अलावा इस लिस्ट में बॉलीवुड के कई और जाने माने सितारें हैं जो इस साल बड़ी बड़ी फिल्मों में नजर आने को तैयार हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में।