videos

Shahrukh Khan लेकर आ रहे हैं अपनी ओटीटी App SRK+, Salman Khan ने दिया दिल जीतने वाला रिएक्शन

Shahrukh Khan Announces His OTT App: ओटीटी की दुनिया में धमाल मचाने आ रहे हैं किंग खान, शाहरुख खान. बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने दी शाहरुख को बधाई ।

Satakshi Singh   |    March 15, 2022 5:53 PM IST
 

Sharukh Khan: शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने खुद के ओटीटी ऐप की घोषणा की है, जिसका नाम SRK+ है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह घोषणा की है। एक इंस्टाग्राम पोस्ट में 'SRK+' लोगों के साथ उनकी तस्वीर दिखाई गई है। उन्होंने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'कुछ-कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में। हालांकि, उन्होंने डिजिटल माध्यम में इस आगामी उद्यम के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है। शाहरुख़ के ओटीटी (OTT) अनाउंसमेंट पर आ चुका है भाईजान सलमान खान (Salman Khan's Tweet on Shahrukh Khan) का रिएक्शन, उन्होंने इस न्यूज़ पर ख़ुशी जाहिर करते शाहरुख़ खान को बधाई दी है।अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें।