Sign In

videos

Break- Up Rumours के बाद एक साथ नजर आये Shamita- Raqesh

Shamita Shetty- Raqesh Bapat Snapped Together: ब्रेकअप की अफवाहों के बाद एक साथ नज़र आये। शमिता शेट्टी और राकेश बापट, ब्लैक कलर की ड्रेस में बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।

Satakshi Singh   |    March 14, 2022 7:27 PM IST
 Follow Us 

Shamita Shetty and Raqesh Bapat: शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के चलते सुर्खियां बटोरते नजर आती हैं। हाल ही में वो अपने और राकेश बापट के ब्रेकअप की खबरों के चलते हेडलाइंस बना रही थीं, खैर उन्होंने इस न्यूज़ को गलत बताया था और सबको इन्फॉर्म किया था कि उनके और राकेश के (shamita shetty raqesh bapat break up) बीच सब कुछ ठीक है। हाल ही में दोनों एक साथ स्पॉट हुए हैं और बेहद ही प्यारे लग रहे हैं। जहां शमिता (shamita shetty in black dress)) एक ब्लैक कलर की ड्रेस में नज़र आई थीं तो वहीँ राकेश (Raqesh Bapat) ने भी ब्लैक सूट पहना था। इवेंट में एक साथ स्पॉट होकर दोनों ने ये तो साफ़ कर दिया है कि दोनों की ब्रेकअप न्यूज़ थी गलत और दोनों एक दूसरे के साथ हैं और बेहद ही खुश हैं। अधिक जानकारी के लिए वीडियो पूरा देखें।