videos

The Humma Song: गाने में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की आशिकी देख, आप भी दीवाने बन जायेंगे !!

'ओके जानू' के नए गाने 'द हम्मा सॉग' में श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर की केमिस्ट्री है बेमिसाल

Rahul Sharma   |    December 15, 2016 4:43 PM IST
 

साल 2017 की मचअवेटिड फिल्मों में से एक श्रद्धा कपूर और ऑदित्य रॉय कपूर की ओके जानू का हम्मा सॉग रिलीज हो गया है। गाने में श्रद्धा और आदित्य की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। जहां श्रद्धा गीले बालों और काली शर्ट में बेहद ही खूबसूरत लग रही है, वहीं आदित्य रॉय कपूर लाल और हरी शर्ट में गजब ढा रहे हैं। आपको बता दें कि यह एक न्यू एज लव स्टोरी है, जिसके किरदारों में श्रद्धा और आदित्य एक दम फिट बैठते हैं। [इसे भी पढ़ें- सलमान खान के आगे चारो खाने चित हुए रजनीकांत, जानिए कैसे तलाइवा को पटखनी दी बॉलीवुड के सुल्तान ने ?]

फिल्म का द हम्मा सॉग 90 का बहुत फेमस गाना है, जिसको डांस लेजेंड प्रभुदेवा पर फिल्माया गया था, जिसको ए.आर. रहमान ने कम्पोज़ किया था लेकिन इस बार इसको बॉलीवुड रैपर बादशाह ने रिक्रिएट किया है, जिसके बोल महबूब ने लिखे हैं। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि यह एक डांस नम्बर होने के साथ-साथ एक रोमांटिक नम्बर भी है और उस पर खुद बादशाह के रैप का तड़का। गाना 3 मिनट लम्बा है और इसको सुनने के बाद एक बात साफ है कि यह बहुत ही जल्द यूथ में फेमस हो जायेगा और सबकी जुबान पर चढ़ जायेगा। [इसे भी पढ़ें- BEFIKRE BOX OFFICE COLLECTION: रणवीर सिंह और वाणी कपूर की 'बेफिक्रे' ने 6 दिन में कमाये 46.24 करोड़ रुपये !!]

आपको बता दें कि फिल्म 'ओके जानू' साउथ डायरेक्टर मणी रत्नम की फिल्म 'ओके कनमिनी' का रीमेक है जो कि काफी बड़ी हिट फिल्म थी। 'ओके जानू' को बॉलीवुड डायरेक्टर शाद अली बना रहे हैं, जिसको करण जौहर के घर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।