#StarSpotted: श्रद्धा कपूर, विक्की कौशल, सैफ अली खान और परिणीति चोपड़ा मुंबई के वर्सोवा में शूटिंग सेट से घर वापस लौटते हुए स्पॉट हुए। देखें ये वीडियो...
#StarSpotted: कोरोना वायरस के कहर के बीच बॉलीवुड स्टार्स अपनी रुकी हुई फिल्मों की शूटिंग को जल्द से जल्द पूरा करने में लगे हुए हैं। हाल ही में श्रद्धा कपूर, विक्की कौशल, सैफ अली खान और परिणीति चोपड़ा वर्सोवा में जेट्टी राइड करते हुए सेट पर पहुंचे हैं। कुछ सितारों को काम से घर वापस आते देखा गया और कुछ जेट्टी राइड करके काम पर चले गए। सैफ अली खान को हमने एक कैजुअल अवतार में देखा क्योंकि वह एक शूट से लौटे थे। उन्होंने ऑरेंज टी-शर्ट और ब्लू ट्रैक पैंट पहनी थी। श्रद्धा कपूर हमेशा की तरह पेस्टल शरारा सूट में दिखीं क्योंकि वह अपने ब्रांड की शूटिंग से घर लौटी थीं। विक्की कौशल चेक्ड शर्ट और जीन्स में नजर आए। परिणीति चोपड़ा भी स्टाइलिश लुक में नजर आईं। देखें ये स्पॉटेड वीडियो...