अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का नया गाना रिलीज हो गया है।
Atrangi Re Garda Song Released: अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सारा अली खान (Sara Ali Khan) और धनुष (Dhanush) की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम गर्दा (Garda) है और ये रिलीद होकर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है और आवाज दलेर मेहंदी ने दी है। गाना अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है और लोगों को काफी पसंद आ रहा है। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है। आप भी देखिए ये शानदार वीडियो....