Sign In

videos

Beast Hindi Song Halamithi Habibo Out: ट्रेंड्स में धूम मचाने के बाद हिंदी में रिलीज हुआ थलापति विजय-पूजा हेगड़े का सुपरहिट गाना

थलापति विजय और पूजा हेगड़े स्टारर तमिल फिल्म बीस्ट का मेकर्स ने अब हिंदी दर्शकों के लिए धांसू प्रमोशन शुरू कर दिया है। तमिल सुपरस्टार की फिल्म बीस्ट का गाना हलामिथि हबिबु के ट्रेंड्स में छाने के बाद अब निर्माता इस गाने का हिंदी वर्जन लेकर सामने आ गए हैं। यहां देखें गाना।

Shivani Bansal   |    April 4, 2022 4:41 PM IST
 Follow Us 


कॉलीवुड सुपरस्टार थलापति विजय और अदाकारा पूजा हेगड़े की अपकमिंग तमिल फिल्म बीस्ट (हिंदी में 'रॉ') के हिंदी सिनेमा में धांसू प्रमोशन के लिए आखिरकार मेकर्स ने कमर कस ली है। थलापति विजय और पूजा हेगड़े स्टारर फिल्म बीस्ट के हिंदी वर्जन 'रॉ' के पहले गाने को मेकर्स ने आज जारी कर लिया है। तमिल भाषा में रिलीज होकर पहले ही सुपरहिट हो चुका थलापति विजय का गाना 'हलामिथी हबीबू' को निर्माताओं ने अब हिंदी में भी जारी कर दिया है। तमिल भाषा का ये गाना पहले ही सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो चुका था। इस गाने पर जमकर रील्स बनने शुरू हो गए थे। अब यही गाना मेकर्स ने हिंदी में भी जारी कर फिल्म के लिए दर्शकों का उत्हास बढ़ाने का काम किया है। यहां देखें जारी हुआ बीस्ट (रॉ) फिल्म के हिंदी गाने का धमाकेदार वीडियो।