Sign In

videos

Fursat Song Teaser: चित्रा शुक्ला के साथ रोमांस करते दिखे पवनदीप राजन, देखें वीडियो

Fursat Song Teaser: पवनदीप राजने के नए गाने फुरसत में चित्रा शुक्ला रोमांस करती नजर आएंगी।

Rahul Sharma   |    December 13, 2021 10:46 AM IST
 Follow Us 

Fursat song Teaser: इंडियन आइडल से मशहूर हुए गायक पवनदीप राजन के नए गाने फुरसत का पहला टीजर दर्शकों के बीच आ गया है। इस टीजर में पवनदीप राजन अदाकारा चित्रा शुक्ला के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। पवनदीप राजन ने इस गाने को अपनी आवाज दी है। गाने में पवनदीप राजन ने खुद एक्टिंग भी की है। खबरें थीं कि इसमें पहले पवनदीप राजन की खास दोस्त अरुणिता कांजीलाल नजर आने वाली थीं लेकिन मेकर्स ने उनकी जगह चित्रा शुक्ला को लिया है। वैसे आपको पवनदीप राजन और चित्रा शुक्ला की जोड़ी कैसी लगी, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।