Kya Kar Diya Song Release: जैस्मिन भसीन और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट उमर रियाज (Umar Riaz) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'क्या कर दिया' रिलीज हो गया है, जिसने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है।
Kya Kar Diya Song Release: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट उमर रियाज (Umar Riaz) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'क्या कर दिया' रिलीज हो गया है, जिसने आते ही लोगों का दिल जीत लिया है। जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और उमर रियाज की केमिस्ट्री के साथ-साथ विशाल मिश्रा की आवाज ने भी धूम मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जैस्मिन भसीन और उमर रियाज का यह गाना प्यार में मिले धोखे पर आधारित है। गाने को रिलीज हुए चंद ही मिनट हुए हैं, लेकिन इसपर फैंस ने व्यूज और लाइक्स की बरसात कर दी है। वीडियो में जैस्मिन भसीन और उमर रियाज की केमिस्ट्री भी देखने लायक है।